सिरोही: हाल ही में सिरोही के जावाल क्षेत्र में तेज बारिश के बाद एक गली में जलभराव की स्थिति बन गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सिरोही पंचायत समिति के प्रधान हसमुख कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की गई.
वीडियो में की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियो को बदनाम करने की साजिश की आशंका जताई जा रही है. साथ ही प्रधान हसमुख कुमार के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से मेघवाल समाज की जनता में भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ है.
जिसमें उक्त महिला को कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा प्रधान की बुआ बताकर आमजन को गुमराह करते हुए असत्यापित एवं आधारहीन प्रयास करते हुए सोशल मिडिया एवं न्यूज चैनल पर भ्रामक जानकारी फैलायी गयी है.
यह कृत्य ने केवल समाज में भ्रम फैला रहा है, बल्कि समुदायों के बीच आपसी वैमनस्य की स्थिति भी पैदा हो रही है. सम्बंधित पक्षों ने इस मामलें को गंभीरता से लेने और सोशल मिडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय गांधी पार्क मैदान में मेघवाल समाज के प्रबुद्धजन परबतराम, नेमाराम, दीपाराम भैराराम, राजेश, अमित मूलाराम, किसन, विक्रम, कृष्ण कुमार, रुपाराम, कांति लाल सिरोही, नारायण डाबी, कैलाश मेघवाल, नगाराम जावाल, मिठाराम, अर्जुन चौहान, भूराराम खांबल, हंसाराम इत्यादि एकत्रित हुए तथा वायरल वीडियो जारी करने वाले तत्वो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर एसपी के नाम अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया को ज्ञापन सौपा और कहा कि झूठी खबर फैलाना आई.टी. अधिनियम, 2000 की धाराओ तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 499 व 500 (मानहानि), 505 (अफवाह फैलाना) एवं (प्रतिष्ठा हानि हेतु कूटरचना) के अंतर्गत कार्यवाही कर सिरोही पंचायत समिति के प्रधान हसमुख मेघवाल के खिलाफ वीडियो वायरल कर अपमानित करने के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.