सिरोही : माउंट आबू आज के दौर में चाहे बड़ा शहर हो या फिर छोटा शहर जो शहर वन्य जीव सेंचुरी से सटे हुए हैं उन शहरों में वन्य जीवों का आगमन हो रहा है जो कहीं ना कहीं भय का माहौल बनता है और मानव जीवन कहीं ना कहीं भयभीत होता हुआ नजर आता है. ऐसा ही मामला माउंट आबू का है जहां पिछले कई दिनों से भालू शहरी इलाकों में आ रहे हैं और प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं.
ऐसे में इस मामले में माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉक्टर अंशु प्रिया के अध्यक्षता में आज नगर पालिका पुस्तकालय में कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें वन विभाग के उपवन संरक्षक शुभम जैन, पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, ACF सुमेश बालन, समेत माउंट आबू के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं वन प्रेमी के साथ-साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे.
भालुओं को किस प्रकार से शहर से दूर रखा जाए इसको लेकर के विस्तार से मंथन किया गया. आम लोगों द्वारा शहर के अंदर अवस्थित तरीके से कचरा होता है उसकी वजह से भालू शहर की ओर आकर्षित होते हैं ऐसे में इस बैठक में खास तौर पर स्थानीय लोगों के मध्य एक संदेश देने की कोशिश की गई की शाम ढलते ही कचरा घरों के बाहर ना मिले और शहर में संचालित रेस्टोरेंट का कचरा रात 11 बजे पालिका द्वारा संचालित की जाने वाली गाड़ियों में ही डाला जाए.
आमजन इन नियमों का पालन नहीं करता है तो नियम अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा ताकि शहर में भालू का आकर्षण कम हो वही रात्रि गस्त को लेकर के भी इसमें चर्चा की गई. विभाग इसको लेकर के तैयारी कर रहा है कि किस प्रकार से टीम में गठित कर शहर में रात्रि गस्त की जाए ताकि भालू को शहर से दूर रखकर मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन बना रहे.