सिरोही: जिला कलेक्टर ने जनजाति क्षेत्रीय विभाग के छात्रावासों का किया निरीक्षण

सिरोही: जिले की जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी आज आबूरोड पहुंची जहां उन्होंने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग आबुरोड के अधीन संचालित जनजाति बालिका कालेज छात्रावास,सांतपुर के खेल बालिका और खेल बालक एवं आश्रम छात्रावास सांतपुर का जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया.

जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने कालेज छात्रावास में निवास रत बालिकाओं से संवाद करते हुए लक्ष्य तय करने एवं उसके अनुरूप तैयारी करने हेतु बालिकाओं का मार्गदर्शन किया. दोनों खेल अकादमी में खेल गतिविधियों का अवलोकन करते हुए खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी.

जिला कलेक्टर ने बालिकाओं के साथ कुछ देर वालीबॉल भी खेला. छात्रावासों के आवास कक्ष, खाद्यान्न कक्ष,रसोईघर, शौचालय एवं स्नानघर,खेल मैदान इत्यादि का अवलोकन किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीना, एडीईओ डॉ मनोहर सिंह, तहसीलदार आदी मौजूद रहे. 

Advertisements
Advertisement