सिरोही: महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में 69वीं जिला स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता 17 और 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए है. कार्यक्रम में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुंबाराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से कुल 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मुख्य अतिथियों ने छात्रों को खेल का महत्व समझाया. उन्होंने खेल भावना के साथ खेलने की सीख दी. साथ ही खेल का जीवन से जुड़ाव भी समझाया.
कार्यक्रम में भरत कुमार माली, ताराराम माली, गोपाल माली, दिनेश वैष्णव, पंकज कंसारा और ईश्वर लाल पुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे. छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. प्रधानाचार्य जगदीश सिंह आढ़ा ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन गायत्री पुरोहित ने किया.