सिरोही: अतिवृष्टि प्रभावित जिलों की स्थिति पर उच्चस्तरीय समीक्षा, प्रभारी मंत्री ने ली जमीनी हालात की जानकारी

सिरोही: प्रदेश में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में आमजन को हुए नुकसान की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिला प्रभारी मंत्रीगण एवं जिला प्रभारी सचिवगण के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री शर्मा जिला प्रभारी मंत्रियों और सचिवों की इस अहम बैठक में धरातल की स्थिति का सीधा फीडबैक लेंगे.  इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों की स्थिति का आकलन किया जाएगा तथा प्रभावित लोगों को राहत के लिए कार्ययोजना तय होगी.

Advertisement1

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर गत तीन दिनों की अवधि में सभी जिला प्रभारी मंत्रियों और सचिवगण ने अपने-अपने प्रभार के जिलों का दो दिवसीय दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लिया है और प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्रीगण ने अपने जिलों में भ्रमण कर आमजन से संवाद किया और वहां की परिस्थितियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.

इन दौरों में प्राप्त तथ्य और आकलन की जानकारी कल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. जिसको लेकर सिरोही के प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई की अध्यक्षता में आत्मा सभागार में जिले में अतिवृष्टि के संबंध में राहत व बचाव आदि कार्यों,तैयारियों के साथ साथ राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ. 

प्रभारी मंत्री ने आमजन के हित के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य करने व अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए त्वरित क्रियान्विती करने,लंबित कार्यों के संबंध में शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. विभागीय अधिकारियों से जिले में हुए वृक्षारोपण पर चर्चा करते हुए वृक्षारोपण को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताया. जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, डीसीएफ मृदुला सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,ए एस पी किशोर सिंह,मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,गणपत सिंह एवं जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद.

Advertisements
Advertisement