सिरोही: के आबूरोड में ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसा नेशनल हाईवे पर खड़ात मातादेवी कट पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.
थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया-भाटनी निवासी भगाराम (45) और उसकी पत्नी नाजु (40) पारिवारिक काम से बाइक से आबूरोड आ रहे थे. इसी दौरान खड़ात मातादेवी कट के पास ट्रक ने इनकी बाइक को चपेट में ले लिया. पत्नी नाजु की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल भगाराम को 108 एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया. पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया.
भगाराम किसान था. पत्नी नाजु आबूरोड़ में सब्जियां बेचकर परिवार का सहयोग करती थीं. दोनों के चार बच्चे हैं. दो बेटों की शादी हो चुकी है. दो बेटियां अभी अविवाहित है. परिजनों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की मांग की है.
पुलिस ने मौके से शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान की पहचान भाटनी निवासी भगाराम और उनकी पत्नी नाबू गरासिया के रूप में की है. पुलिस की सूचना पर परिजन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे. आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए और वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.