Left Banner
Right Banner

सिरोही: संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की मौत, जहरीले जीव के काटने की आशंका…शादी को हुए थे सिर्फ 9 महीने

सिरोही: आबूरोड सदर थाना क्षेत्र क़े तलवार नाका स्थित खदरा फली में एक घर में पति पत्नी क़े शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर गिरवर चौकी पुलिस और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना क़े बारे में जानकारी ली. दोनों मृतको क़े शवों को मोर्चरी में रखवाया.

गिरवर चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र ने बताया की तलवारनाका निवासी राजाराम ने बताया की सोमवार सुबह करीब 7 बजे उसका बेटा और बहु नही जगे तो दरवाजा खोलकर पुत्र नोकाराम को जगाया तो नोकाराम ने मुझे बेहोशी की हालात में बताया की मुझे आंखो से कोई नजर नहीं आ रहा है व मेरा जी घबरा रहा है जिसपर नोकाराम की पत्नि दीवाली को जगाया तो वो भी अचेत अवस्था में पायी गयी.

जिसपर सुबह करीब 10 बजे पड़ौस में भोपाजी के मंदिर मे ले जाकर झाड़ फुक करवाया तब दोनों के मुंह से झाग आ रहा था. दोनो पुर्ण रूप से बेहोश होने से अस्पताल ले जाने की हालात में नहीं होने से दोपहर में करीब 2 बजे नोकाराम की मृत्यु हो गई वहीं  करीब 04बजे मेरी बहु दिवाली की भी मृत्यु हो गई.

दोनों की मौत होने पर भोपा क़े मंदिर से अन्य लोगों की मदद से शवों को घर लेकर आए. जिसके बाद घटना की जानकारी मृतका क़े पीहर पक्ष और गिरवर चौकी पुलिस को दी जिसपर गिरवर चौकी पुलिस करीब 8 बजे मौके पर पहुंची और घटना क़े बारे में जानकारी ली. मौके पर देर रात मृतका क़े पीहर पक्ष क़े लोग भी पहुंचे दोनों क़े शवों को देखकर कर वापस चले गए.

पुलिस ने देर रात करीब 11 बजे दोनों क़े शवों को मोर्चरी में रखवाया. घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी दर्शन सिंह और सीओ गोमाराम भी मौके पर पहुंचे और घटना क़े बारे में जानकारी ली. मंगलवार को सुबह एमओबी और एफएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारिकी से निरक्षण किया.

मौके पर पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष क़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. दोनों क़े शवों का पोस्टमार्टम करने क़े लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जो पोस्टमार्टम करेंगी जिसके बाद मौत क़े कारणों का खुलासा हो पायेगा. पुलिस और परिजनों ने बताया की सम्भावना जताई जा रही है कि किसी विषैले जानवर क़े काटने से दोनों की मौत हुई हो. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है. दोनों मृतको की शादी 9 माह पूर्व ही हुई थी.

Advertisements
Advertisement