सिरोही: वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के लिए लॉटरी का हुआ आयोजन, वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज और रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा

सिरोही: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के सम्बन्ध में बुधवार को डीओआईटी सभागार में लॉटरी का आयोजन किया गया. लॉटरी में जिले के प्रभारी मंत्री के.के विश्नोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  कार्यकर्म में जुड़े.

राज्य सरकार के द्वारा योजना के लिए 10 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे. सिरोही जिले के लिए निर्धारित कोटे के अनुसार, 90 यात्रियों को हवाई यात्रा और 750 यात्रियों को रेल यात्रा के माध्यम से तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा. कुल मिलाकर जिले से 840 वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

जिले के लिए इस यात्रा में कुल 3523 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कुल यात्री 5650 है.  इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हवाई माध्यम से पशुपतिनाथ, काठमाण्डु (नेपाल) भेजा जाएगा. रेल माध्यम से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी- वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृन्दावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरूपति-पदमावती, कामाख्या-गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकत्ता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुराई, वैष्नोदेवी-अमृतसर-वाघा बोर्डर, गोवा के मंदिर एवं अन्य स्थल चर्च आदि, महाकालेश्वर, उज्जैन-आेंकारेश्वर-त्र्यम्बकेश्वर-घृष्णेश्वर-एलोरा, बिहार-शरीफ, पटना साहिब, पटना बिहार, हुजुर-साहिब-नांदेड महाराष्ट्र में से चयनित स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी.

प्राप्त आवेदन पत्रों में से हवाई यात्रा के लिए मुख्य सूची 90, प्रतिक्षा सूची 90, रेल यात्रा की मुख्य सूची 750 एवं प्रतिक्षा सूची 750 का चयन ऑनलाइन लॉटरी से किया गया.  प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई ने बताया कि यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिससे पात्र वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो रहे है. चयनित सभी यात्रियों के जरिये मोबाइल से मैसेज भिजवाया जा रहा है.

जब भी यात्रा का कार्यक्रम आयेगा तब सभी को अलग से देवस्थान विभाग द्वारा मोबाइल से सूचित किया जायेगा. लॉटरी के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीओ मुकेश चौधरी, देवस्थान विभाग से दीपक दवे, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक भैरूसिंह, बीसीएमओ डॉ विवेक जोशी, संयुक्त निदेशक गोविन्द चौधरी, एसीपी वेणुगोपाल व प्रकाश सुथार सहित अन्य उपस्थित थे. 

Advertisements
Advertisement