सिरोही: करणी सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले मकराना- “जब-जब राजपूत कमजोर हुआ, देश पर बढ़ा खतरा”

सिरोही: आबूरोड राजपूत जब-जब कमजोर हुआ है, तब-तब देश पर खतरा बढ़ा है. हम देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले लोग हैं. यह बात राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने आबूरोड के किवरली स्थित भगवती रिसोर्ट में करणी सेना के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना ने ईडब्ल्यूएस का जिक्र करते हुए कहा कि इस आरक्षण में सरलीकरण करते हुए 10% से 14% बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इससे राजपूत समाज मजबूत होगा तो देश स्वतः ही मजबूत हो जाएगा क्योंकि देश में जब-जब राजपूत कमजोर हुआ है तब देश पर दुश्मन हावी हुए हैं. 2 दिन तक चले इस अधिवेशन में करीब 24 प्रदेशों से आए प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्षों से संगठन के बारे में फीडबैक लेते हुए 3 वर्षीय कार्य योजना को तैयार किया गया.

वहीं अधिवेशन में माउंट आबू में मीडिया कर्मी पर हमले के आरोपी नगर पालिका के कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा आबू रोड व पाली में पोस्टिंग दिए जाने का जमकर विरोध हुआ साथ ही राजस्थान के हर जिले में करणी सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन करने व जयपुर में स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खरा से मुलाकात करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया इससे पूर्व जालौर, सिरोही व पाली के राजपूत समाज के वरिष्ठ लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी, राष्ट्रीय प्रभारी पहलाद सिंह पचलवाड़ा, संभाग प्रभारी मनमोहन सिंह देवड़ा, जिला अध्यक्ष नारायण सिंह डीपी, प्रभारी बलवंत सिंह राठौड़, आबू पर्वत राजपूत समाज अध्यक्ष दलपत सिंह, युवा अध्यक्ष नारायण सिंह, देवी सिंह देवल, मंगल सिंह, आबूरोड नगर अध्यक्ष सोहन सिंह सोडा सहित समाज के कहीं वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे.

मंत्री देवासी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जताया आभार
राज्य सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को पत्र प्रेषित कर राष्ट्रीय अधिवेशन को सिरोही जिले में आयोजित करने के लिए आभार जताया देवासी ने पत्र में बताया कि इस अधिवेशन से समाज में जागरुकता आएगी साथ ही शांतिपूर्वक राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न होने पर मंत्री देवासी ने मकराना व राजपूत समाज का आभार जताते हुए समाज के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया.

सेना का कार्यालय खरीदने के लिए हाथों हाथ जुटी राशि
जयपुर में करणी सेना का पिछले कई वर्षों से कार्यालय किराए के भवन में चल रहा है. जिसका शुभारंभ करणी सेना के संस्थापक स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह जी कालवी ने किया था इस पर कार्यालय को खरीदने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना ने मंच से घोषणा की तो अलग-अलग प्रदेशों से करीब आए पदाधिकारियों ने करीब एक करोड़ रूपया जुटाया अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना ने कहा कि अब जयपुर में जल्द ही करणी सेना का खुद का कार्यालय होगा.

Advertisements
Advertisement