सिरोही: पर्यटक की हत्या कर भागे हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में जुटी 11 पुलिस की टीमों ने 24 घंटे बाद किया पर्दाफाश

सिरोही: माउंट आबूरोड जाने वाले मार्ग पर कल दोपहर में दिनदहाड़े बाइक सवार पर्यटकों के साथ बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से पर्यटकों पर प्राण घातक हमला कर दिया था. इस वारदात से पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए थे. वहीं एसपी डॉक्टर प्यारेलाल शिवरान ने शुक्रवार को सदर थाने में प्रेस वार्ता कर हत्या के पूरे मामले का पर्दाफाश किया और हत्या के मामले में शामिल एक आरोपी सहित तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया.

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉक्टर प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि हमले में गुजरात के धानेरा क्षेत्र के दो यवक हितेश चौधरी और नरेश कुमार बाइक में सवार होकर माउंट आबू जा रहे थे. तभी बदमाशों ने लुट के इरादे से धारदार चाकू से हमला कर हितेश कुमार की निर्मम हत्या कर दी थी. आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी.

वहीं घटना स्थल का जायजा लेते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष 20 टीम का गठन किया गया था और पुलिस की 11 टीम माउंट आबू के घने जंगलों में उतरी और अन्य इलाकों में आरोपियों की तलाश को लेकर, देर रात तक आरोपियों के ठिकानों पर दिबश दी और साथ ही मुख्य मार्गों व अन्य इलाकों के पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर. पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आपको बता दें कि एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें पुलिस की 20 टीमों के साथ थाना अधिकारी दर्शन सिंह प्रदीप डांगा हरचंद देवासी और स्वरूपगंज SHO कमल सिंह ने टीम के साथ देर रात माउंट आबू के जंगलों और अन्य इलाकों में आरोपियों की तलाशी की और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. जहां फिलहाल पुलिस मामले में शामिल सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisements