सिरोही: जिला कलक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में राइजिंग राजस्थान के तहत संपादित एमओयू की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में निवेशक तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान एमओयू कर्ता निवेशकों के लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने तथा निवेशकों को हैंड होल्डिंग सपोर्ट करने तथा ग्राउंड ब्रेकिंग के लक्ष्य समय पर अर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया है.
सभी विभाग निवेशकों के संपर्क में रहे तथा दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित करके लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करावे तथा राज निवेश पोर्टल पर एमओयू की वास्तविक स्थिति समय समय पर अद्यतन करें. बैठक मे जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई ने पीपीटी के माध्यम से एमओयू के माइलस्टोन अनुसार सभी प्रकरणों को विस्तार से रखा तथा ग्राउंड ब्रेकिंग की संभावना वाले सभी प्रकरणां के पोर्टल पर फोटोग्राफ सहित अपडेट करने का अनुरोध किया.
ऑनलाइन पोर्टल अनुसार जिलों में निवेश के लिए 269 एमओयू संपादित हुए हैं जिसमें से 18 एमओयू में इकाइयां उत्पादन मेंं आ चुके हैं तथा 71 में ग्राउंड ब्रेकिंग होकर मौके पर काम चल रहा है। बैठक में यूआईटी सचिव एवं एसडीएम माउंटआबू डॉक्टर अंशुप्रिया,बिजली विभाग के एसई हेमेंद्र जिंदल, पीडब्ल्यूडी एसई रमेश बराडा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें.