सिरोही: बनास नदी में नहाने गए चार दोस्तों में से दो की डूबने से हुई मौत, शहर में पसरा मातम

सिरोही: आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली बनास नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, चार दोस्त नदी में नहाने गए हुए थे. इस दौरान संजय और पर्वत नदी में डूब गए. उनके शवों को 7 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद खोजा जा सका. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस हादसे के बाद परिवार और पुरे शहर में मातम पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, माउंट आबू निवासी पर्वत वागरी (24) और संजय वागरी (25) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बनास नदी में नहाने गए थे. पानी का बहाव तेज होने के कारण वे दोनों गहरे पानी चले गए, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. जबकि दो अन्य साथी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. पहले स्थानीय तैराकों की मदद से शवों को ढूंडने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

उसके बाद एसडीआरएफ की टीम और माउंट आबू की स्काउट टीम भी मौके पर पहुंची, जहां देर रात तक माउंट आबू की आपदा दल की टीम. एसडीआरएफ और स्काउट टीम के संयुक्त प्रयास से रात 11:30 बजे सफलता हाथ लगी और माउंट आबू के आपदा दल के टीम के सदस्य अल्केश और भीमा के कठिन परिश्रम के बाद नदी में डूबे दोनों युवकों के शवों को बाहर निकला गया.

इसके बाद सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार सुबह पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इस घटना को लेकर सदर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement