सिरोही: बनास नदी में डूबने से युवक की मौत, प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील

सिरोही: प्रदेश में इन दिनों मौसम सक्रीय है और कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. सिरोही जिले में मानसून ने तेज रफ़्तार पकड़ ली है जिससे नदियां उफान पर है आबूरोड में भी तेज बारिश से नदियों में पानी बढ़ गया है. हाल ही में शमशान घाट के पास दो युवक तेज बहाव में फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन ने सुरक्षित बचा लिया था. वहीं सोमवार को आबूरोड के मानपुर धनकुकड़ी मंदिर के पास बनास नदी में तेज बहाव के कारण एक युवक डूब गया. घटना के बाद मौके पर आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. 

सूचना मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की पहचान मानपुर निवासी 26 वर्षीय ईकबाल खान के रुप में हुई है. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है.

क्षेत्र में हो रही बारिश को लेकर उपखंड प्रशासन सख्त नजर आया. उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा और शेर थोड़ा अधिकारी हरचंद देवासी आमजन की सुरक्षा व घटनाओं की रोकथाम के लिए नदी नालो से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने सभी लोगों को जागरूक होकर सावधानी बरतने का आह्वान किया है. 

Advertisements
Advertisement