कानपुर: दीदी ने अपने बॉयफ्रेंड से कराया था दो बहनों का रेप, दादी की डांट से किया लड़की ने सुसाइड, खुलासे से हैरान रह गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर के फजलगंज थाना इलाके में 10 दिन पहले एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. उसकी छोटी बहनों ने उसके प्रेमी और उसके बारे में उसकी दादी को बता दिया था, जिसके बाद दादी के डांटने पर बड़ी बहन ने आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले में सामने आया है कि जिस बड़ी बहन ने आत्महत्या की थी. उसने अपनी छोटी बहनों का भी प्रेमी और उसके दोस्तों से रेप कराया था. क्योंकि छोटी बहनें उसके रास्ते में आ रही थीं, जिसके चलते बड़ी बहन ने उनको दबाव में लेकर दोनों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिलाया था.

Advertisement

आत्महत्या करने वाली बड़ी बहन के प्रेमी और दोस्त के चोरी छुपे घर आने की बात छोटी बहनें घर वालों को न बता दें. इसलिए उसने प्रेमी और दोस्तों को घर बुलाकर दोनों बहनों को डरा धमकाकर उनके साथ दुष्कर्म कराया था. यही नहीं मृतक बड़ी बहन ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने धमकी भी दी थी. बड़ी बहन की मौत के बाद उसके प्रेमी और दोस्त के बारे में जब दोनों छोटी बहनों ने अपनी दादी को बताया तो दादी ने कानपुर के थाना फजलगंज पुलिस में मृतका के प्रेमी और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कराया. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में दादी ने क्या बताया?

दरअसल, कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली वृद्ध दादी ने बताया कि उसका बेटा बीमार रहता है. बहू की टीवी की बीमारी के चलते कुछ साल पहले मौत हो गई थी. उनकी तीन बेटियां थीं. बड़ी बेटी के क्षेत्र में रहने वाले एक युवक कृष्णा से प्रेम संबंध हो गए थे. वह परिजनों की गैरमौजूदगी में उससे घर में मिलने आता था. दादी ने फजलगंज पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह फरवरी के महीने में खाटू श्याम गई हुई थी, जबकि बेटा लोडर लेकर बाहर काम से निकला था. तभी प्रेमी कृष्णा बेटी से मिलने आया और दोनों छोटी बहनों के विरोध करने पर उन दोनों को डराया धमकाया कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे.

दोनों को फंसाने की दी धमकी

इसके साथ ही बड़ी बहन ने दोनों अपनी बहनों को यह कहकर डराया कि अगर वो ये बात घर में किसी को बताएंगी तो वह आत्महत्या कर दोनों को फंसा देगी. इसके बाद दोनों बहनें डर गईं और उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बड़ी बहन को डर था कि छोटी बहनें किसी को बता न दें. इसलिए उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्त को बुलाकर छोटी बहनों के साथ दुष्कर्म कराया. इसके 2 महीने बाद जब दोनों छोटी बहनों ने यह बात दादी को बताई और दादी ने बड़ी बहन को डांटा तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरे प्रकरण में फजलगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है और दोस्त प्रथम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements