बालोद। जिला मुख्यालय के ग्राम सिवनी में एक युवती ने अपने जीजा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका अपने बड़ी दीदी के घर गर्मी छुट्टी मनाने आई हुई थी. मृतिका का नाम साक्षी बरसेना (23 वर्ष) बताया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली है. साक्षी की लाश एक कमरे के पंखे में साड़ी के सहारे लटकती हुई मिली, इस दौरान उसके मुंह पर टेप लगा हुआ था. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर पंचनामा कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना सोमवार की शाम तकरीबन आठ बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का साक्षी बरसेना पिता का नाम अनिरुद्ध बरसेना है, और वह विदिशा मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वह 18 मई को अपनी बड़ी बहन के साथ सिवनी में अपने जीजा के घर आई थी. मृतिका के जीजा डॉक्टर रविन्द्र वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपरछेड़ी में डॉक्टर है और सिवनी में देवकान सोनी के घर किराए के मकान में रहते हैं. घटना के वक्त दीदी-जीजा और उनके बच्चे सामान लेने बाजार गए हुए थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसी दौरान साक्षी ने आत्महत्या कर ली. जब वह वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा की साक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस दूसरे दिन मंगलवार को सुबह मौके पर पहुंची. बालोद पुलिस ने मृतिका के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें उसने किसी को तंग न करने की बात कहते हुए मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.