क्या कोई मां अपनी ही संतान की जान की दुश्मन बन सकती है? सुनने में बेशक ये अजीब लगे, लेकिन बिहार के अररिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी ही छोटी बेटी पर गोली चलवा दी. ऐसा इसलिए क्योंकि छोटी बेटी ने अपनी ही बड़ी बहन के पति यानी जीजा से शादी कर ली. बस यही बात मां को पसंद न आई.
मामला नरपतगंज के एक गांव का है. मंगलवार की रात को दिल दहलाने वाला वाकया हुआ. बताया जा रहा है कि छोटी बेटी ने कुछ महीने पहले अपनी बड़ी बहन के पति के साथ लव मैरिज कर ली थी. इससे परिवार की बहुत बदनामी होने लगी थी. लोग परिवार को तरह-तरह के ताने देते थे. जबकि, बड़ी बेटी सदमे में चली गई थी. कई बार समझाने, झगड़ों और गांव वालों के दखल के बाद भी जब छोटी बेटी अपने फैसले पर टिकी रही, तो मां ने गुस्से में आकर ये खतरनाक कदम उठाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उसने कुछ सुपारी किलर्स को हायर किया. फिर सुपारी किलर्स ने छोटी बेटी पर गोली चला दी. गोली लगने से बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई और उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की खबर मिलते ही नरपतगंज थाने की पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मां व बड़ी बहन से पूछताछ शुरू की. कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. अररिया के एसपी ने कहा- हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. घायल बेटी का बयान लेने की कोशिश की गई, मगर उसकी हालत के चलते ये अभी मुमकिन नहीं हो सका.
गांव में तनाव, लोग हैरान
इस घटना ने गांव में कोहराम मचा दिया है. लोग इस बात से सकते में हैं कि एक मां अपनी बेटी के खिलाफ इतना क्रूर कदम कैसे उठा सकती है. कुछ लोग इसे परिवार की इज्जत से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे गुस्से और बदले की आग का नतीजा बता रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि इस शादी को लेकर पहले भी कई बार परिवार में तू-तू मैं-मैं हुई थी, मगर किसी को अंदाजा नहीं था कि बात खून-खराबे तक पहुंच जाएगी.
जिंदगी-मौत से जूझ रही बेटी
जख्मी बेटी को अररिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. परिवार के कुछ लोग अस्पताल में मौजूद हैं, मगर मां और बड़ी बहन की कोई खबर नहीं है.