कोरिया जिले के बैकुंठपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी भाभी को गिरफ्तार किया है। नवविवाहिता का शव 1 सितंबर को संदिग्ध परिस्थिति में पिता के घर पर मिला था। आरोपी ने बड़ी सास की सेवा के विवाद को लेकर ननद की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है
जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर के डामरपारा में 01 सितंबर को पार्वती साहू (19) का शव संदिग्ध परिस्थिति में पिता के घर में पड़ा मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पार्वती साहू की गला घोंटकर हत्या करना पाया गया। बैकुंठपुर पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले एवं परिजनों और गवाहों का बयान दर्ज किया।
शादी के बाद पिता के घर रह रही थी महिला
पुलिस जांच में पता चला कि, महिला के पिता भाजपा नेता सूरज लाल साहू ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी सुखमन साहू निःसंतान थी। दूसरी पत्नी नरबदिया साहू से पार्वती और उसका भाई रोहित दो बच्चे थे। पार्वती साहू की शादी प्रेमनगर, सूरजपुर निवासी अनुज साहू के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ मायके बैकुंठपुर में रहने लगी।
पार्वती साहू अपनी सौतेली मां सुखमन साहू की देखरेख करती थी। इसे लेकर उसका चचेरे भाई और भाभी से विवाद भी चल रहा था।
चचेरी भाभी ने गला दबाकर मारा, गिरफ्तार
इस मामले की जांच के दौरान बाहर के किसी व्यक्ति के घर में आने की पुष्टि नहीं हुई। जब पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो शक चचेरी भाभी अनिता साहू पर हुआ। पुलिस ने अनिता साहू से पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया।
पुलिस ने बताया कि, सूरजलाल साहू ने अपने और पत्नियों की सेवा के एवज में जीवनकाल में दो एकड़ जमीन भतीजे चंद्रप्रकाश साहू और उसकी पत्नी अनिता साहू को दी थी। अनिता अपनी सास सुखमन साहू की सेवा पार्वती साहू करती थी। इसलिए सास के उस पर ज्यादा भरोसा करने को लेकर चिढ़ती थी।
घटना दिवस 1 सितंबर को दोपहर लगभग 2.30 बजे से 3.00 बजे के बीच जब पार्वती अपने कमरे में सो रही थी तो अनीता साहू (36 वर्ष) ने दुपट्टे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बैकुंठपुर थाना प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि मामले में पुलिस धारा 103(1), 332(ए) BNS के तहत कार्रवाई की। आरोपिता को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।