बहराइच: मिर्जापुर मोड़ के पास दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. जबकि हादसे में स्कूटी सवार देवर बाल बाल बच गया, हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची रामगांव पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. वही महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पूरा मामला खैरीघाट क्षेत्र के गोड़ियनपुरवा मटेराकला निवासी पिंकी देवी (35) अपने देवर के साथ स्कूटी से बहराइच आ रही थीं. जैसे ही दोनों मिर्जापुर मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में पिंकी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका देवर बच गया. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई ग्रामीणों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई.
रामगांव थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वही महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते स्कूटी हादसे का शिकार हो गई.