मोबाइल चलाने से मना किया तो बहन को काट डाला:सरगुजा की घटना, भाई ने गले पर किया वार; रक्षाबंधन मनाने मायके आई थी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में फोन चलाने से मना करने पर भाई ने कुल्हाड़ी से बहन का गला काट दिया। सांस नली कटने और ज्यादा खून बहने से मौके पर मौत हो गई। बहन रक्षाबंधन मनाने के लिए ससुराल से मायके आई थी। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम मुनेश्वरी मझवार (25) है। वह ग्राम लिपिंगी की रहने वाली थी। वहीं मारने वाले का नाम जयप्रकाश मझवार (31) है, जो मृतिका का बड़ा भाई है। आरोपी ने सोते वक्त कुल्हाड़ी से वारकर गला काटा है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 5 अगस्त को मुनेश्वरी मझवार अपने 2 बच्चों के साथ मायके मझवार पारा आई थी। मंगलवार की रात उसने अपने बड़े भाई जयप्रकाश मझवार को काफी देर तक मोबाइल चलाते हुए देखा। इस दौरान उसने मोबाइल चलाने से मना किया। मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया।

इस दौरान मोबाइल छीनने और न चलाने देने की बात को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया। विवाद शांत होते ही मुनेश्वरी खाना खाने के बाद अपने 2 बच्चों के साथ जमीन पर सो गई थी। आधी रात को जयप्रकाश मझवार उठा और उसने कुल्हाड़ी से बहन मुनेश्वरी का गला काट दिया।

मुनेश्वरी की चीख सुनकर घरवालों की नींद खुल गई। जब तक वे मुनेश्वरी के पास पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। बहन की हत्या के बाद जयप्रकाश घर से भाग निकला। मां के साथ सोए दोनों बच्चे भी खून से सन गए थे। परिजनों ने बच्चों को मां से अलग किया।

पीएम के बाद परिजनों को दिया गया शव

वारदात के बाद बुधवार सुबह घटना की सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में कुन्नी चौकी में धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

कुन्नी चौकी प्रभारी डेविड मिंज ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी भाई जयप्रकाश मझवार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements