Vayam Bharat

बॉयफ्रेंड पर डोरे डाल रही थी बहन, समझाने पर भी नहीं मानी तो…

राजस्थान के केकड़ी में एक युवती के मर्डर मिस्ट्री का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. 15 अगस्त की शाम को हुए इस वारदात मृत युवती की चचेरी बहन ने अंजाम दिया था. अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और महज 3 घंटे में ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया, उससे हर कोई हैरान है. दरअसल मामला प्रेम प्रसंग का निकला है. एक ही युवक से यह दोनों प्रेम करने लगी थी.

Advertisement

आरोपी युवती मृत युवती को अपने प्रेमी से दूर रहने की हिदायत दे रहीं थी, बावजूद इसके, जब वह नहीं मानी तो आरोपी युवती ने अंतिम फैसला कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि मृत युवती उसकी चचेरी बहन थी, लेकिन वह उसके प्रेमी पर डोरे डाल रही थी. मौका देखकर फोन पर बात करती थी और उसके नजदीक आने की कोशिश कर रही थी. इस बात को लेकर दोनों में पहले भी कई बार कहासुनी हुई. इसके बाद भी वह नहीं मान रही थी. यही नहीं, घर में काम काज को लेकर भी वह उसे ताने दे रही थी. इसी दौरान 15 अगस्त की शाम को वह दोनों भैंस चराने के लिए खेत में गईं थीं.

एक वार में ही कर दिया काम तमाम

इसी दौरान फिर उन दोनों के बीच प्रेमी को लेकर बहस हो गई. इस दौरान उसने भैंस हांकने वाले डंडे से अपनी चचेरी के बहन के सिर पर वार कर दिया. एक ही वार इतना सटीक लगा कि वह धड़ाम से जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद वह भैंसों को लेकर घर लौटी पर चुपचाप अपने काम में लग गई. थोड़ी देर बाद लोगों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को पहले ही अंदेशा हो गया था, लेकिन पुलिस ने भी शव के पोस्टमार्टम का इंतजार किया.

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो महज 3 घंटे के अंदर ही पूरा मामला खुल कर सामने आ गया.पुलिस के मुताबिक मृत युवती के साथ आखिरी वक्त पर आरोपी युवती ही थी. इसलिए पहला शक भी उसी पर हुआ. इस शक के आधार पर पुलिस ने युवती से अलग अलग तरीके से पूछताछ की. पहले ने आरोपी युवती ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा देर तक सवालों को झेल नहीं पायी और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी युवती को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

Advertisements