उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बंकी कस्बे के उत्तर टोला मोहल्ले में बुधवार रात शादी का मंडप रणक्षेत्र बन गया, जहां सात फेरे और मंगल गीत गूंजने थे वहां अचानक दहेज और रस्मों पर हुए विवाद ने माहौल गरमा दिया. इसी बीच सभी को हैरान करते हुए दुल्हन की मांग उसकी बहन के देवर ने सब के सामने भर दी. नतीजा यह हुआ कि बारात खाली हाथ लौट गई और पूरा इलाका इस फिल्मी ड्रामे को देख दंग रह गया.
इस पूरे मामले में दुल्हन मोहिनी ने आरोप लगाया कि जिससे मेरी शादी तय हुई थी वह हमें पसंद नहीं था. वह पापा से डेढ़ ग्राम सोने की अंगूठी मांग रहा था. हमारे पापा मजदूरी करते हैं इतने महंगे गहने कैसे दे सकते हैं, जब बारात जाने लगी तो मैं रोने लगी. तभी मेरी बहन के देवर ने मेरी मांग भर दी. दुल्हन की बड़ी बहन कोमल ने कहा कि दूल्हा पक्ष डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहा था. जब हमने कहा कि हम गरीब हैं तो उन्होंने धमकी दी कि बारात वापस ले जाएंगे.
उसी समय मेरे देवर ने बहन की मांग भर दी. वहीं मांग भरने वाले युवक ने बंकी चौकी में बयान दिया कि जब बारात लौटने लगी तो लड़की रोते हुए मेरे पास आई और बोली आप मुझसे शादी कर लीजिए. हम दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे इसलिए मैंने सबके सामने उसकी मांग भर दी. वहीं दूल्हे के पिता शिवकुमार सोनी ने लड़की पक्ष पर ही गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हम 8:30 बजे बारात लेकर पहुंचे.
लड़के के पिता ने क्या कहा?
वहां हर महिला को 501 रुपये और दूल्हा उतराई में 5,001 रुपये की मांग की गई. हमने कहा हम गरीब लोग हैं इतना पैसा नहीं दे सकते. हमने तो कभी उनसे 1 रुपया भी नहीं मांगा. इसके बाद हमें प्रताड़ित किया गया और अचानक दूसरी तरफ किसी और से लड़की की मांग भरवा दी गई. यह सब पहले से तय साजिश लग रही है. लड़के के पिता आगे कहा कि शादी तय होने के बाद लड़की हमारे लड़के से लगातार बात करती रही. हमें छत पर बैठा कर रखा गया और नीचे दूसरा नाटक चल रहा था.
पुलिस ने शांत कराया हंगामा
जबरन हमें बेइज्जत कर बारात लौटने पर मजबूर किया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली क्षेत्र की बंकी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया. मांग भरने वाले युवक को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया और वहीं उसका बयान दर्ज किया गया. दूल्हे के पिता ने बताया कि हमारे दो बेटे और एक बेटी हैं. छोटे बेटेकी शादी करने के लिए हम यहां बारात लेकर आए थे, जबकि दुल्हन पक्ष में आठ लड़कियां और एक लड़का हैं.
शादी जैसे पवित्र बंधन में दहेज और रस्मों पर हुए विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरा मंडप हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप से गूंज उठा. कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ यह पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा. लेकिन फिलहाल यह शादी न होकर एक सनसनीखेज विवाद बन चुकी है, जिसकी आसपास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है.