शादी में सालियों ने जीजा को बनाया दीवाना, दी ऐसी परफॉर्मेंस शर्म से लाल हुई दुल्हन

अगर आप इंटरनेट की दुनिया में एक्टिव रहते हैं, तो इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि यहां आपको शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. वैसे अगर देखा जाए तो शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) और बारातियों के बाद अगर किसी पर सबसे ज्यादा किसी नजरें होती है, तो वो होती है दुल्हन की बहन. जिस पर हर बाराती की नजरें टिकी होती है और सालियां भी कपल के इस दिन को खास बनाने के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच सामने आया है.

Advertisement

अपने यहां की शादियों में साली की क्या अहमियत होती है ये तो हम सभी जानते हैं. पूरी शादी में साली सबसे बड़ा चर्चा का केंद्र रहती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें दूल्हा-दुल्हन मजे से स्टेज पर बैठे होते हैं और इसी दौरान दुल्हन की बहनों की एंट्री होती है और वो जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है. ये परफॉर्मेंस ऐसी होती है कि माहौल पूरा गर्म हो जाता है. इस दौरान दूल्हे का चेहरा एकदम फ्रीज हो जाता है और अपनी बहन की परफॉर्मेंस को देखने के बाद दुल्हन शर्म से एकदम लाल हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेहमानों के बीच दूल्हा-दुल्हन मजे से बैठे होते हैं. इसी दौरान सालियों की एंट्री होती है और वो शोस्टॉपर बनकर जबरदस्त परफॉर्मेस देती है. इसी दौरान दूल्हे का ये एक्सप्रेशन देखने वाला था. बेचारे की हालत ऐसी हो गई कि वो न इधर का रहा, न उधर का. दूल्हे की इसी हालत के कारण ये वीडियो लोगों के बीच धमाल मचा रहा है और लोग इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर naughtyworld नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं तो वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. जिस पर लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो दूल्हे की नजर सिर्फ काली साड़ी वाली साली पर ही है.’ वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि कुछ भी कहो ये लड़कियां शादी में शोस्टॉपर बन गई हैं.

Advertisements