रायबरेली जेल में बंद कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, दोनों के छलके आंसू

रायबरेली: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रत्येक परिस्थिति में अटूट बंधन का संदेश देता था. इसका नजारा जिला जेल परिसर में शनिवार को देखने को मिला.

यहां पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गईं.जेल गेट पर कतार लगाकर भाई से मुलाकात का इंतजार किया. मुलाकात होने पर उनके कलाई पर राखी बांधी। इतना हीं नहीं जिले में निरूद्ध बहनों से मिलने के लिए उनके भाई भी जेल पहुंचे और राखी बंधवाई। रक्षाबंधन के दिन मुलाकात के लिए 657 बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी.

वहीं जेल में निरूद्ध महिला बंदियों को भी बाहर निकाला गया. इनसे मिलने के लिए उनके भाई आए थे. बहन-भाई का जेल पर मिलन मार्मिक था. नम आंखों व खुशी के साथ बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांधी. बहनों से भाइयों का मुंह मीठा कराया. जेल अधीक्षक प्रभात ने बताया कि रक्षा बंधन पर इस बार बहनों को राखी के लिए जेल में आने की जेल मुख्यालय से अनुमति दी थी। बहनें जेल आकर यहां पर सजा काट रहे अपने भाइयों को तिलक कर राखी बांधी और मंगल कामना की.

इस दौरान कुछ ऐसे भी दृश्य देखने को मिले, जिससे आंखें नम हो गईं.

Advertisements