Vayam Bharat

स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए SIT गठित, दिल्ली पुलिस ने इस महिला अधिकारी को सौंपी कमान

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है. इस मामले की अब तक जांच कर रही उत्तरी जिले की एडिशनल DCP अंजिथा चिपियला ही SIT की अगुवाई करेंगी.

Advertisement

SIT में अंजिथा के अलावा तीन इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. इनमें सिविल लाइन थाने के SHO भी हैं, जहां केस दर्ज है. SIT की टीम समय-समय पर जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देगी.

बता दें, SIT इस मामले में हर लिंक को जोड़ने की कोशिश करेगी. सबसे पहले पुलिस विभव के मोबाइल डेटा को रिट्रीव करने की कोशिश में है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे उसे लीड मिल सकती है.

वहीं, पुलिस ने रविवार शाम को सीसीटीवी का DVR जब्त किया था. इसके जरिए उसकी कोशिश हैं कि वो CCTV के ब्लैंक पार्ट को निकाल सकेगी. इससे पहले पुलिस ने मालीवाल से मारपीट के आरोपी को विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस बाद में विभव को सीएम हाउस भी लेकर गई थी, जहां सीन रीक्रिएट किया गया. पुलिस विभव को उस ड्राइंग रूम में भी लेकर पहुंची, जहां मालीवाल से मारपीट का आरोप है.

दरअसल दिल्ली पुलिस विभव से तमाम सवालों के जवाब जानना चाहती है कि आखिर 13 तारीख की सुबह क्या हुआ था? तमाम सवालों के जवाबों को दिल्ली पुलिस ने बकायदा सीक्वेंस में नोट किया, उसकी मैपिंग की और उसकी फोटोग्राफी भी की. बता दें कि आज विभव कुमार की रिमांड का तीसरा दिन है. पुलिस गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.

Advertisements