सीता-लक्ष्मण की मूर्ति बरामद! समस्तीपुर में मूर्ति चोरी कांड ने लिया नया मोड़

बिहार : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पांचूपुर ठाकुरबाड़ी से 8 दिन पूर्व 27 अप्रैल को सीता व लक्ष्मण के अष्टधातु की चोरी हुई मूर्ति को समस्तीपुर पुलिस ने बरामद किया है. लाखों रुपए कीमत के इस मूर्ति को चोरों ने पुलिस दबिश के कारण घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे एक झाड़ी में फेंक दिया था. बताया गया हैं कि सोमवार को स्थानीय लोगों ने मंदिर के पीछे झाड़ी में फेंका देखा मूर्ति, फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी

Advertisement

 

वहीं उक्त बरामद की गई मूर्ति को देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. मूर्ति बरामदगी को लेकर कुछ लोग इसे भगवान की कृपा बता रहे हैं.बताते चलें कि चोरी की घटना के बाद अगले दिन 29 अप्रैल को ठाकुरबाड़ी के पुजारी पांचूपुर गांव निवासी गांगो महतो ने लिखित आवेदन थाने में दिया और अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया था.

 

इसके बाद रोसड़ा पुलिस उक्त अज्ञात चोरों की पहचान एवं मूर्ति की बरामदगी के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही थी.कई संदिग्ध लोगों को पुलिस द्वारा हड़काया भी जा रहा था. अपने को फंसता देख अज्ञात चोरों ने घटना स्थल के पास ही हनुमान मंदिर के पीछे झाड़ी में मूर्ति को फेंक कर फरार हो गया.

 

रोसड़ा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया है कि चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए रोसड़ा थाना की पुलिस चोरों की पहचान एवं चोरी की गई मूर्ति को बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.परिणाम स्वरूप मूर्ति बरामदगी में सफलता मिली है। मौके पर थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार, अविनाश कुमार, SI महेंद्र राम, ASI अनीश कुमार, मो. आफताब आलम मौजूद थे.

Advertisements