सीता सोरेन ने जामताड़ा में चलाया जनसंपर्क अभियान, INDI एलायंस पर साधा निशाना

सोमवार को दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने जामताड़ा विधानसभा के तरणी आदिवासी टोला क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीता सोरेन तरणी गांव के आदिवासी टोला के सभी आदिवासी भाई-बहनों से मिली और उनकी समस्याओं से अवगत हुई. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी.

वहीं, ग्रामीणों ने सीता सोरेन का स्वागत किया. वीरेंद्र मंडल ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में वोट मांगा और उन्हें भारी बहुमत से जिताकर केंद्र में नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही.

*INDI गठबंधन पर सीता सोरेन ने साधा निशाना*

वहीं, सीता सोरेन ने इस दौरान INDI गठबंधन की सरकार पर भी निशाना साधा. सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में मौजूदा INDI गठबंधन की सरकार ने प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है. यहां विकास का काम रसातल में चला गया हैं. किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो रहा है.

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जामताड़ा विधानसभा के आदिवासी भाई-बहनों का लगातार शोषण हो रहा है. उन्हें मूलभूत सुविधाओं से दूर रखा जा रहा है. दुमका लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद जामताड़ा विधानसभा में सभी विकास कार्य करवाना हमारी प्राथमिकता होगी. वहीं, मंडल ने संबोधन के दौरान कहा कि दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को जिताकर दिल्ली भेजना है.

Advertisements
Advertisement