सीतामढ़ी: बिहार के पुनौराधाम में बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर, अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर होगा निर्माण

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले स्थित पुनौराधाम में अब मां जानकी का भव्य मंदिर अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा. इस ऐतिहासिक मंदिर का शिलान्यास 8 अगस्त को होने जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे.यह भव्य मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, बल्कि देश के रामायण सर्किट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बनेगा.प्रस्तावित मंदिर की संरचना अयोध्या के राम मंदिर के अनुरूप विकसित की जाएगी.इसकी ऊंचाई 151 फीट होगी, जो राम मंदिर से केवल 5 फीट कम रहेगी। इसका निर्माण विशेष प्रकार के सैंड स्टोन (बलुआ पत्थर) से किया जाएगा, जिसे राजस्थान के वंशी पहाड़पुर से मंगाया जा रहा है ताकि मंदिर की संरचना एक समान और भव्य दिखे.

पूरे मंदिर परिसर के विकास के लिए राज्य सरकार ने 882.87 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है.मंदिर निर्माण हेतु 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसकी लागत 165.57 करोड़ रुपये आंकी गई है. मंदिर की आधारशिला 11 पवित्र नदियों – गंगा, यमुना, सरस्वती, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, धौलीगंगा, लक्ष्मणा गंगा, कमला और सरयू – के जल से रखी जाएगी.

मंदिर की वास्तुकला भी अत्यंत भव्य होगी। मुख्य गर्भगृह का शिखर सोलंकी शैली में बनेगा, जबकि मंडप, उपगर्भगृह और सिंह द्वार बेसर शैली से सुसज्जित होंगे। मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ का निर्माण किया जाएगा.इस मंदिर परिसर में मिथिला की लोक संस्कृति, कला और परंपराओं की झलक भी दिखाई देगी, जिससे यह स्थल आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख केंद्र बनेगा.

Advertisements