बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा थप्पड़ों की बौछार करते हुए देखा जा सकता है. यह घटना जिले के सहियारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना ने पुलिस विभाग को भी सकते में डाल दिया है और अब अधिकारी कड़ी कार्रवाई का दावा कर रहे हैं. पूरा मामला सहियारा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का है, जहां पर तैनात एक पुलिस चौकीदार सुरेंद्र कुमार का किसी बात को लेकर पंप कर्मी से विवाद हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान चौकीदार ने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया. हालांकि उस वक्त कुछ अन्य कर्मचारी बीच-बचाव करते नज़र आए. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका.
कुछ ही देर बाद पंप के अन्य कर्मी ने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर पुलिस चौकीदार सुरेंद्र कुमार को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. यह पूरा वाकया वहां मौजूद एक शख्स ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चौकीदार सुरेंद्र कुमार खुद को बचाने की कोशिश करता है लेकिन पंप कर्मियों की थप्पड़ों की बौछार से वह पूरी तरह बेबस नज़र आता है. घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सहियारा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पंपकर्मी और वीडियो9 बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोग इसे पुलिस की मनमानी और आम जनता के गुस्से के रूप में देख रहे हैं, जबकि पुलिस इसे कानून व्यवस्था के खिलाफ सीधी चुनौती मान रही है