सीतापुर: कसमंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बसईडीह के सचिवालय में एक ग्रामीण ने जमकर तोड़फोड़ की. सचिवालय का ताला तोड़कर ग्रामीण अंदर दाखिल हुआ उसके बाद प्रिंटर को उठाकर जमीन पर पटक दिया एवं कुर्सी में भी तोड़ डाली. घटना के बाबत ग्राम प्रधान ने शिकायत की है.
बसईडीह पंचायत के मजरा ठिठुरा में ग्राम पंचायत सचिवालय बना है. गांव का ही रहने वाला हरिवंश एक दिन पूर्व इस सचिवालय में लग गए सीसीटीवी कैमरे खोलकर अपने घर ले जा रहा था. किसी ने हरिवंश की फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
वायरल होने के बाद हरिवंश को गुस्सा आ गया और वह सचिवालय में मंगलवार को ताला तोड़कर घुस गया. सबसे पहले उसने प्रिंटर उठाया और जमीन पर पटक दिया. इसके बाद एक-एक करके कुर्सी और मेज भी तोड़ डाली. घटना के दौरान कई ग्रामीण मौके पर प्रत्यक्षदर्शी बने रहे. लोगों के मना करने के बावजूद हरिवंश नहीं माना और उसने तोड़फोड़ जारी रखी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना की जानकारी नहीं दी.
खंड विकास अधिकारी नितिन सिंह ने बताया घटना के संबंध में ग्राम प्रधान ने अवगत कराया है. पुलिस के जिम्मेदारों को इस बाबत प्रार्थना पत्र प्रेषित कर दिया गया है. गांव के सचिवालय से जो सामान गायब हुआ है. उसकी भरपाई कराई जाएगी और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी होगी.
फोटो वायरल होने से था नाराज
हरिवंश जिस वक्त सचिवालय के कैमरे खोल कर ले जा रहा था. उस वक्त किसी ने उसका फोटो खींच लिया था जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसको लेकर हरिवंश बहुत नाराज था और उसने तोड़फोड़ शुरू कर दी.