सीतापुर: पूर्व विधायक की बहन के घर लाखों की चोरी, पुलिस की जांच जारी

सीतापुर: शहर में सबसे पॉश कॉलोनी आर्य नगर स्थित पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक राधेश्याम जयसवाल की बहन के घर चोरी हो गई. घटना में अभी तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक पुलिस और फोरेंसिक की टीम को किसी करीबी के ही शामिल होने की आशंका है. फिलहाल नगर कोतवाली में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

घटना के वक्त पूर्व विधायक की बहन राधा जायसवाल अपने बेटे मोहित और बहू के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने गई हुई थी. घर में ताला लगा हुआ था. जो मंगलवार की सुबह घर के बाहर कपड़े ईस्त्री करने वाले राजू धोबी ने टूटा हुआ देखा. राजू ने इस बारे में जानकारी राधेश्याम जायसवाल के घर पहुंच कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक के बेटे सचिन जायसवाल मौके पर पहुंचे और नगर कोतवाल अनूप शुक्ला को भी इसकी सूचना दी.

मौके पर पुलिस के अलावा फॉरेंसिक की टीम भी पहुंच गई. घर में अलमारी का ताला और जेवरात के डिब्बे भी खुले पड़े पाए गए. अभी तक चोरी गए सामान की कीमत का आकलन नहीं किया जा सका है फिलहाल पुलिस हर पहलू पर गहनता से पड़ताल कर रही है.

फ्रिज में रखी थी लॉकर की चाबी

पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो मालूम हुआ कि राधा ने जिस अलमारी के लॉकर में गहने रखे थे उसकी चाबी फ्रिज में रख दी थी. लेकिन यह चाबी चोरों के हाथ कैसे लगी ऐसे में सब की सुई किसी करीबी के इर्द-गिर घूम रही है.

कैमरे और डीबीआर भी उखाड़ ले गए चोर

पूर्व विधायक की बहन के घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच में सामने आया की कर घटना से पहले कैमरे और डीबी आर उखाड़ कर अपने साथ ले गए.

Advertisements
Advertisement