Sitapur News: सीतापुर में BSA की बेल्ट से पिटाई, प्रिंसिपल को किया था तलब; पहुंचते ही पीट दिया- Video

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शिक्षा विभाग में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बीते मंगलवार दोपहर एक प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह को उनके ही ऑफिस में बेल्ट से पिटाई कर दी. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया, जिसमें प्रिंसिपल बृजेंद्र कुमार वर्मा गुस्से में बीएसए को बेल्ट से मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. हमले के दौरान बीएसए का फोन भी छीनकर तोड़ दिया. सरकारी कागजात फाड़ डाले और बीच-बचाव करने पर क्लर्क को भी पीट दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रिंसिपल को हिरासत में लिया है, जबकि BSA ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया.

महिला टीचर ने प्रिंसिपल की शिकायत की थी

घटना महमूदाबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रिंसिपल बृजेंद्र कुमार वर्मा और बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह के बीच एक विभागीय विवाद से उपजी. बीएसए के अनुसार, बृजेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने शिकायत दी थी. आरोप था कि प्रिंसिपल ने महिला टीचर को परेशान किया था, जिसके चलते विभाग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे बृजेंद्र कुमार वर्मा स्पष्टीकरण देने बीएसए कार्यालय पहुंचे. स्पष्टीकरण के दौरान बातचीत गरमा गई. बीएसए ने बृजेंद्र कुमार वर्मा को उनकी लापरवाही और शिकायतों के लिए फटकार लगाई तो प्रिंसिपल भड़क गए. बृजेंद्र कुमार वर्मा ने पहले अपशब्द कहे, फिर कमर से बेल्ट निकाल ली. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सिर्फ 22 सेकंड में उन्होंने बीएसए पर तीन बार बेल्ट से वार किया.

BSA के सिर में लगी चोट

बेल्ट का लोहे का कुंंडा बीएसए के सिर पर लगा, जिससे उन्हें चोटें आईं. घायल बीएसए ने तुरंत पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन बृजेंद्र कुमार वर्मा ने फोन छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया और तोड़ दिया. गुस्से में आकर उन्होंने सरकारी फाइलें और कागजात भी फाड़ दिए. मौके पर मौजूद क्लर्क प्रेम शंकर मौर्या ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बृजेंद्र कुमार वर्मा ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की. प्रेम शंकर मौर्या ने बताया, “मैंने प्रिंसिपल को रोका, लेकिन वे रुक ही नहीं रहे थे. पूरी घटना इतनी तेजी के साथ घटित हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.” घटना के बाद कार्यालय में दहशत फैल गई और स्टाफ ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई.

मुकदमा दर्ज, निलंबन और मेडिकल जांच

पुलिस को सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रिंसिपल बृजेंद्र कुमार वर्मा को हिरासत में ले लिया. साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया, “पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी प्रिसिंपल को जेल भेज दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है.” घटना के बाद बीएसए ने जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराई, जहां सिर पर सूजन और अन्य मामूली चोटें दर्ज की गईं. जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल आरोपी प्रिसिंपल को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया

Advertisements
Advertisement