मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठना एक छात्र की जान पर भारी पड़ गया और ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना हबीबगंज-इटारसी ट्रैक की है. जहां 20 साल के बीबीए छात्र मानराज तोमर की ट्रेन से कटने से दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, मानराज अपने दोस्त के साथ दानापानी इलाके के रेलवे ट्रैक पर बैठे थे. दोनों दोस्त अलग-अलग पटरियों पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मानराज ने कानों में हेडफोन भी लगा रखा था. इस दौरान जिस ट्रैक पर वह बैठा था, वहां ट्रेन आ गई. लेकिन मोबाइल में डूबे दोनों दोस्तों का ट्रेन पर ध्यान ही नहीं गया और मानराज ट्रेन से कट गया.
मानराज शहर के एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. मानराज को बॉडी बिल्डिंग और रील्स बनाने का शौक था.
फ़िलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मानराज अपने माता-पिता की इकलौती संतान था.