Vayam Bharat

इंदौर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, सज्जन सिंह वर्मा बोले- भारत में हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में 200 करोड़ रुपए के फर्जी भुगतान घोटाले के बाद आम जनता पर जलकर और संपत्ति कर बढ़ाए जाने के विरोध में आज कांग्रेस ने निगम मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सज्जन वर्मा समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम परिषद और भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि ‘जनता पर अत्याचार पढ़ने पर जो हश्र बांग्लादेश का हुआ, वह भाजपा नेताओं और सत्ता के मद में मगरूर राज्य सरकार का भी हो सकता है.’ जंगी प्रदर्शन के दौरान सभा के बाद ज्ञापन देने संभाग आयुक्त कार्यालय की ओर बढ़ रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने निगम मुख्यालय पर ही वाटर कैनन से पानी की बौछार कर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं पर हल्का बल प्रयोग भी हुआ.

Advertisement

सज्जन सिंह वर्मा की बीजेपी को दो टूक

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि ‘पिछले दो दिनों से जो घटनाक्रम बांग्लादेश में चल रहा है, वह गलत नीतियों की वजह से जनता प्रधानमंत्री के घर में घुस गई. याद रखना नरेंद्र मोदी एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है. वह गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी. उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही तो अगला नंबर भारत का है. जनता अब भ्रष्टाचार सहन नहीं करेगी. यदि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार करेंगे, तो सड़कों पर हिलोरे लेने वाली जनता महापौर के घर में घुस जाएगी और कैलाश विजयवर्गीय के घर में भी घुस सकती है, इसलिए अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा.’

निगम के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

दरअसल, हाल ही में इंदौर नगर निगम के बजट में भाजपा शासित परिषद ने जलकर और संपत्ति कर की राशि बढ़ाई है. इसके अलावा नगर निगम पर ठेकेदारों की करोड़ों रुपए की देनदारी है. वहीं शहर भर की सड़क खुदी पड़ी हुई है और भ्रष्टाचार सहति तमाम मामलों के चलते कांग्रेस ने आज निगम मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया था. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा तमाम बड़े नेता शामिल हुए.

Advertisements