Vayam Bharat

सीवान : बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर की हत्या, कार्रवाई में जुटी पुलिस

सीवान : बिहार के सीवान जिला में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या कर दी. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली की है. मृतक की पहचान सहूली टोला के फलदूधिया निवासी कृष्णा यादव के बेटे जितेंद्र यादव के रूप में हुई है. जहां झाड़ियों से उनका शव बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

 

परिजनों ने बताया की जितेंद्र गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके तीन बच्चे भी है. पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी, इसकी हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

हुसैनगंज थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया की सहूली टोला फल दूधिया में हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों से पूर्व की रंजिश को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पुछताछ कर रही है.

Advertisements