Vayam Bharat

सीवान: मकान ढलाई के दौरान मिक्सर मशीन पलटा, दबकर मजदूर की मौत

सीवान : बिहार के सीवान जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां मकान ढलाई करने वाले मिक्सर मशीन के पलटने से दब कर एक मजदूर की मौत हो गई. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार की है. बताया जाता है कि सरकारी स्कूल के पास मकान ढलाई करने वाले मिक्सर मशीन के पलटने से दब कर एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. मृतक रधुनाथपुर थाना क्षेत्र निवासी बैधनाथ राम है.

Advertisement

सदर अस्पताल में भर्ती घायल मजदूर गभीरार गांव निवासी छबीला राम का पुत्र धर्मेंद्र राम ने बताया कि घर की ढलाई का काम चल रहा था. हम सभी मजदूर के रूप में काम कर रहे थे, तभी मिक्सर मशीन पलट गया. जिसके बाद बैजनाथ राम की मौत हो गयी.

इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद स्थानीय थाने कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि एक मजदूर के मशीन के पलटने से मौत की सूचना मिली है .

Advertisements