अयोध्या के छह एंट्री गेट्स बनेंगे भव्य टूरिस्ट स्पॉट, मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए व्यापक योजना पर काम कर रही है, इसी दिशा में अयोध्या के छह प्रमुख प्रवेश द्वार – श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, गरुड़ और जटायु द्वार — को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा.

Advertisement

इन गेट्स के पास बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर्स (TFCs) में 3 स्टार, 2 स्टार और बजट होटल, आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, रेस्तरां, एम्फीथिएटर, मल्टीलेवल पार्किंग, ईवी चार्जिंग स्टेशन, हरित क्षेत्र सहित कई आधुनिक सुविधाएं होंगी.

सबसे बड़ा केंद्र अंबेडकर नगर रोड स्थित जटायु द्वार पर बनेगा, जो 5.76 हेक्टेयर में फैला होगा। इसके अलावा:

श्रीराम द्वार (लखनऊ रोड): 4.91 हेक्टेयर

लक्ष्मण द्वार (गोंडा रोड): 4.5 हेक्टेयर

भरत द्वार (सुल्तानपुर रोड): 2.04 हेक्टेयर

हनुमान द्वार (गोरखपुर रोड): 3.59 हेक्टेयर

गरुड़ द्वार (रायबरेली रोड): 4.98 हेक्टेयर

इन टूरिस्ट स्पॉट्स में यात्रियों को पर्यटन कार्यालय, पेट्रोल-सीएनजी पंप, टॉयलेट ब्लॉक्स, बाउंड्री वॉल, और ओपन पवेलियन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, यह पहल अयोध्या को न केवल धार्मिक रूप से बल्कि आधुनिक पर्यटन सुविधाओं से युक्त एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.


 

 

Advertisements