कैट की छह नई जिला इकाइयों का गठन, कुरुद से हरीश केला व राकेश जैन बने कार्यकारी अध्यक्ष

धमतरी : देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की प्रदेश स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आज कैट प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई.बैठक में आगामी दो वर्षों के लिए राजनांदगांव, कुरूद, बागबहारा, महासमुंद, बसना और बिलासपुर (महिला) इकाइयों का गठन सर्वसम्मति से किया गया.

बैठक में राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन मगेलाल मालू एवं विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल की अनुशंसा पर संपन्न इस बैठक में नवनियुक्त अध्यक्षों के नाम अनुमोदित किए गए.

घोषित अध्यक्ष

राजनांदगांव इकाई – राजेश डागा

कुरूद इकाई – योगेन्द्र सिन्हा

बागबहारा इकाई – राजकुमार जैन

महासमुंद इकाई – गौरव चंद्राकर

बसना इकाई – जय नारायण अग्रवाल

बिलासपुर (महिला) इकाई – निहारिका त्रिपाठी

 

कुरूद इकाई

अध्यक्ष – योगेन्द्र सिन्हा

कार्यकारी अध्यक्ष – हरीश केला, राकेश जैन

महामंत्री – खिलेंद्र चंद्राकर

कोषाध्यक्ष – धनेश बैस

उपाध्यक्ष – रवि चंद्राकर, आशीष शादीजा, योगेश जैन, मो. इकबाल

मंत्री – विनोद अग्रवाल, रोशन निर्मलकर

मीडिया प्रभारी – अनूप यादव, अंशुल राजपूत

अमर पारवानी ने नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये सभी इकाइयाँ स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठित प्रयास करेंगी और व्यापारी समाज को सशक्त बनाने में मदद करेगी.

Advertisements
Advertisement