कानपुर: आर्मी फार्म हाउस के पास मदरसे के अंदर मिला कंकाल, बोर्ड पर लिखी थी ABCD

कानपुर के छावनी में आर्मी के फार्म हाउस के बगल में बने एक मदरसे में बुधवार को एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि यह मदरसा पिछले 3 साल से बंद था. इस मदरसे में पहले काफी बच्चे पढ़ते थे. बुधवार को मदरसे मालिक के रिश्तेदार आसिफ मकान के बाहर पहुंचे तो पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ था.

मदरसा परवेज़ नाम के व्यक्ति का है. हालांकि परवेज की मौत हो चुका है. परवेज के बेटे हमजा का कहना है कि मदरसा 3 साल पहले बंद हो गया था. बुधवार को जब ताला टूटा देखा तो अंदर गया. जहां एक किचन रूपी कमरे में कंकाल पड़ा हुआ था. यह कंकाल कई साल पुराना लगता है.

कंकाल के शरीर से कपड़े भी पड़े थे. वहीं, सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा किया. इसके बाद फॉरेंसिक टीम बुलाई गई. इस दौरान मदरसे के बाहर काफी भीड़ लग गई. क्षेत्रीय पार्षद जितेन चौरसिया का कहना है सुबह कंकाल मिलने की सूचना मिली है. यह कैसे आया पता नहीं चल पाया है.

उन्होंने कहा कि मदरसे के बोर्ड में ए, बी, सी, डी लिखी थी. इसके अलावा डेट भी लिखी गई थी. डेट 20/ 5/ 23 यानी लगभग 20 मई 2023 की है. ऐसे में यह साबित होता है कि यह मदरसा 1 साल पहले तक खुला था. ऐसे में मदरसा मालिक के परिजन कैसे कह सकते हैं कि 3 साल से बंद था.

मामले में एसीपी अजय त्रिवेदी का कहना है कि कंकाल की सूचना मिली है. पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरी जांच की जा रही है. जांच के बाद पता लगाया जाएगा कि आखिर मदरसा कब से बंद हुआ और यह बॉडी यहां कैसे आई. वहीं, ब्लैकबोर्ड पर 20 मई की डेट पर उनका कहना है इस बात की भी जांच होगी. पुलिस ने सारी वीडियोग्राफी की है. हर चीज की जांच की जा रही है.

एसीपी का कहना है कि जांच में यह भी पाया गया है कि मदरसा रजिस्टर्ड नहीं था. इधर, मामले में एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि जांच की जा रही है. मदरसे का रजिस्ट्रेशन हमारे विभाग में नहीं है. कंकाल लड़की की है या फिर लड़के का जांच के बाद ही पता चलेगा.

Advertisements
Advertisement