Left Banner
Right Banner

गोंडा में गूंजे जय श्रीराम के नारे! श्री बालाजी महोत्सव की भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

गोंडा : जनपद के विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत श्री बालाजी मंदिर कली कुंड, मुट्ठीगंज में स्वयंभू श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित 16वां श्री रामभक्त हनुमान श्री बालाजी महाराज त्री-दिवसीय वार्षिक सवा मनी महोत्सव इस वर्ष भी भक्ति भाव से आरंभ हो गया.

प्रथम दिवस की शुरुआत, भगवान श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा के साथ हुई.मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुष एवं बच्चे सम्मिलित हुए। पूरे नगर में ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’, ‘बालाजी सरकार की जय’ के नारों की गूंज सुनाई दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा.

शोभायात्रा के स्वागत हेतु नगरवासियों द्वारा जगह-जगह भंडारे, जलपान एवं प्रसाद वितरण की सुंदर व्यवस्था की गई थी.भक्ति रस में सराबोर झांकियां, श्री बालाजी की सजीव प्रतिमाएं और मनमोहक सजावट ने जनमानस को भावविभोर कर दिया. द्वितीय दिवस को सवा मनी हवन, विशाल भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा तृतीय दिवस को छप्पन भोग महाप्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा.

इस धार्मिक आयोजन को सफल एवं सुरक्षित बनाने हेतु स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस बल की भी तैनाती रही.
श्री बालाजी महाराज के दरबार में उमड़ी आस्था की बेमिसाल भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि धर्म, सेवा और भक्ति की यह परंपरा आने वाले वर्षों में और अधिक दिव्यता प्राप्त करेगी.

 

Advertisements
Advertisement