भोपाल की ईदगाह में लगे फिलिस्तीन के नारे, मंत्री विश्वास सारंग बोले- ये कांग्रेस की सोच

ईद उल फितर के खास मौके पर भोपाल के ईदगाह में फिलिस्तीन के नारे लगाए गए. इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जो ऐसी राजनीति कर रहे हैं, उनकी सोच पर तरस आता है. ये सोच ओवैसी और प्रियंका गांधी की है. ये सोच कांग्रेस की है. नारे तब क्यों नहीं लगते जब पुलवामा होता है? नारे तब क्यों नहीं लगते जब मुंबई हमला हुआ.

Advertisement

विश्वास सारंग ने कहा कि इस देश में रह रहे हैं तो इस देश की ही बात करें. वहीं, इस घटना को लेकर मुस्लिमों ने कहा कि हम ईदगाह में थे. मगर कुछ लोगों ने ऐसे नारे लगाए. हम इसे गलत मानते हैं. हम इस देश में रह रहे हैं हमें इस देश की बात करनी चाहिए.

भोपाल में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई

भोपाल के ईदगाह मस्जिद में हजारों लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की. इस खास मौके पर चारों तरफ खुशी, भाईचारे और दुआओं की गूंज सुनाई दी. भोपाल मेंवक्फ बिल के विरोध में मुस्लिमों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमानों ने कुछ जगहों काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की.

ईद के मौके पर सभी जगह जश्न का माहौल

आज पूरे में देश में ईद-उल-फितर की धूम है. सभी मुसलमान जश्न के साथ ईद का त्यौहार मना रहे हैं. सभी मुसलमानों ने अपनी-अपनी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर सभी जगह जश्न का माहौल है. ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे.

Advertisements