कानपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगने के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने 40 अज्ञात और एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नारेबाजी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी. वीडियो को माहौल बिगाड़ने और उकसाने वाला बताया गया. ऐसे में जब पुलिस के संज्ञान में ये वीडियो आया तो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो कानपुर के रावतपुर इलाके का है, जहां पर मोहर्रम के जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए गए. वो भी पुलिस की मौजूदगी में. भीड़ में शामिल लोग कह रहे थे ‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा, सिर तन दे जुदा-सिर तन से जुदा.’ इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जहां से ये अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
फिलहाल, मामले में एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने जांच की कमान डीसीपी साउथ को सौंप दी है. नारेबाजी को लेकर रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. 40 अज्ञात और एक नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
दरअसल,बुधवार को सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें मोहर्रम के जुलूस में शामिल कई लोग विवादित नारे लगाते हुए चल रहे थे. वीडियो में लोग ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं. कानपुर के कल्याणपुर सर्कल के डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि इस वीडियो क्लिप के परीक्षण के बाद जुलूस के मुख्य आयोजक समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है. जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी.