गोंडा: भाजपा कार्यालय वीडियो प्रकरण की जांच 3 माह से अटकी, पुलिस की धीमी कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

गोंडा : भाजपा कार्यालय से जुड़े विवादित वीडियो मामले की जांच तीन महीने बाद भी पूरी नहीं हो सकी है.यह मामला निष्कासित भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और एक महिला के आपत्तिजनक वीडियो से जुड़ा है.वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने 25 मई को छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

शुरुआत में मामले की जांच मनकापुर कोतवाली को सौंपी गई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज न मिलने और तकनीकी बाधाओं के कारण जांच आगे नहीं बढ़ सकी.मनकापुर कोतवाल ने क्षेत्राधिकारी से जांच स्थानांतरित करने की मांग की थी, जिसके बाद विवेचना छपिया थाने को दी गई.

विवेचक ने अब तक निष्कासित जिलाध्यक्ष, वीडियो में दिख रही महिला और कुछ भाजपा पदाधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं.छपिया थानाध्यक्ष रामसमुझ प्रभाकर का कहना है कि जांच शीघ्र पूरी कर रिपोर्ट न्यायालय को भेजी जाएगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने संवेदनशील मामले में पुलिस की कार्रवाई का धीमा होना गंभीर सवाल खड़े करता है.शुरुआत में भाजपा प्रदेश नेतृत्व भी इस मामले की निगरानी कर रहा था, लेकिन जिला अध्यक्ष के निष्कासन के बाद निगरानी की सक्रियता कम हो गई है.

तीन माह बाद भी जांच का अधर में लटकना गोंडा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisements
Advertisement