सहारनपुर: ऑपरेशन ‘सवेरा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर’ अभियान के तहत गंगोह कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 353 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर को दबोच लिया. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है. एसपी देहात सागर जैन के मुताबिक, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में थाना गंगोह प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव बाड़ी माजरा से नकुड़ रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की. इस दौरान पुलिस ने ग्राम बाड़ी माजरा निवासी तसव्वर उर्फ बूढ़ा (30 वर्ष) पुत्र इमरान को पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 353 ग्राम स्मैक मिली. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
पूछताछ में तसव्वर ने बताया कि वह खुद भी स्मैक का नशा करता है और इसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है. वह स्मैक अपने भाई से मंगाता था, जो बरेली से सप्लाई करता है. पुलिस की निगरानी से बचने के लिए उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाएं करने की योजना बनाई, ताकि पुलिस का ध्यान दूसरी तरफ हो जाए और वह नशे का कारोबार जारी रख सके. इसी योजना के तहत 28 जुलाई 2025 को उसने ग्राम सांतौर से शीतलपुर मार्ग पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.