Vayam Bharat

स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कमरे, तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले

जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई कमरे और केबिन मिले है। युव-युवतियों के तीन जोड़े को आपत्तिजक स्थिति में पकड़ा गया है। संचालक सहित लोगों को पकड़कर पुलिस थाने लेकर गई है। जहां, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की कार्यवाही के बाद देह व्यापार में लिप्त युवतियों के नगर में आकर स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार से जुड़ने की आशंका है।

Advertisement

थाना क्षेत्र में कृषि उपज मंडी के पीछे आओ स्पा सेंटर है, जिसका संचालन गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी शीतल बावरिया है। पुलिस को कई दिन से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी।

पुलिस ने बुधवार की रात को अचानक स्पा सेंटर की घेराबंदी कर जांच किया। पुलिस अधिकारी अंदर पहुंचे तो कई केबिन और छोटे-छोटे कमरे दिखे।

जहां, अलग-अलग कमरे में युवक-युवतियों के तीन जोड़े आपत्तिजक स्थिति में मिले है। मौके से कुछ आपत्तिनक सामग्री भी प्राप्त हुई है। सेंटर का संचालक भी उपस्थित मिला।

तीन अन्य युवतियां भी सेंटर के अंदर मिली है। संचालक सहित समस्त युवक-युवतियों को थाने ले जाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

मसाज की आड़ में अवैध कार्य

आरंभिक जांच और छानबीन में पता चला है कि स्पा सेंटर के काउंटर पर युवती बैठती थी। उपभोक्ता के पहुंचने पर वह एक से दो हजार रुपये के मसाज के पैकेज का प्रस्ताव देती थी।

पुरुषों के आने पर मसाज के साथ उन्हें सेंटर में कार्य करने वाली युवतियां दिखाई जाती थी।

जिस युवती को पुरुष पसंद करते थे, उसके साथ पृथक कमरे में मसाज की सुविधा के नाम पर पांच से आठ हजार रुपये तक वसूले जाते थे।

कमरे खुलवाने पर ये निकले

पुलिस ने छापा मारा तो स्पा सेंटर के अंदर के छोटे-छोटे कुछ कमरे बंद मिले। तीन कमरे के दरवाजे पुलिस ने काफी देर तक खटखटाया। उसके बाद नहीं खुले तो चेतावनी दी गई। तब अंदर बंद युवक-युवती ने दरवाजे खोले। अलग-अलग कमरे में में गोराबाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी से बाहर निकले। इनके कमरे में एक-एक युवती भी थी।

थाना क्षेत्र में यात्री निवास पर भी पड़ा था छापा

विजय नगर थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व कृषि उपज मंडी के पास एक चौकसे यात्री निवास पर छापा मारा गया था। मौके से युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। ये कार्यवाही यात्री निवास में देह व्यापार होने की सूचना पर की गई थी। पुलिस ने होटल संचालक विजय चौकसे को गिरफ्तार किया था।

Advertisements