Vayam Bharat

Small Stock Big Return: इन 8 छोटकू शेयर ने 4 साल में 1 लाख को 10 करोड़ तक बनाया, जानिए एक-एक का नाम 

शेयर बाजार (Stock Market) में ऐसे शेयरों को हर कोई नहीपकड़ पाता है, जो एक लाख को महज 4 साल में 10 करोड़ रुपये तक बना दे. हजारों में ऐसे एक शेयर होते हैं, जो इस तरह का रिटर्न देता है. शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि कम से कम 8 स्मॉल-कैप शेयरों ने पिछले 4 वर्षों में असाधारण रिटर्न दिए हैं, जिसकी कल्पना एक आम निवेशक नहीं कर सकता. जिन निवेशकों के पास इन 8 में से कोई एक स्टॉक होगा, वो महज 10 हजार रुपये निवेश कर करोड़पति बन गए होंगे.

Advertisement

चार साल में 107018% की तेजी दर्ज

इस सूची में हम आपको ऐसे आठ शेयरों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें जनवरी 2021 से अब तक 10,000% से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इस लिस्ट में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) के शेयर टॉप पर हैं, जिसमें 1,07,018% की तेजी दर्ज की गई. इस कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2021 को सिर्फ 0.14 रुपये (यानी 14 पैसे) के थे, जो 1 जनवरी 2025 को बढ़कर 154.25 रुपये तक पहुंच गए. रिटर्न के हिसाब से देखें तो इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाने वालों का अब फंड बढ़कर 10.71 करोड़ रुपये हो गया होगा.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) है. इस शेयर का भाव जनवरी-2021 में महज  2.74 रुपये था, जिसमें अब 51,433 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,409.95 रुपये हो गया. यानी इन शेयर ने 4 साल में 51,434 गुना पैसा बनाकर दिया है

इन चार वर्षों के दौरान इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज (Integrated Industries) के शेयर ने 329 गुना, सेजल ग्लास (Sejal Glass) के शेयर ने 145 गुना, त्रिशक्ति इंडस्ट्रीज (Trishakti Industries) के शेयर ने 124 गुना, एनआईबीई (NIBE) के शेयर ने 112 गुना, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy) के शेयर ने 105 गुना और पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल एंड फिनटेक (Polo Queen Industrial & Fintech) के शेयर ने करीब 104 गुना रिटर्न दिया है.

2025 में कौन सेक्टर देगा मजबूत रिटर्न?

यह पूछे जाने पर कि नए साल में कौन-सा सेक्टर निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकता है? बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के उपाध्यक्ष अचिन गोयल कहना है कि 2025 में रियल एस्टेट (Real Estate) से बेहतर रिटर्न की उम्मीद है. क्योंकि किफायती हाउसिंग प्रोजेक्ट के साथ-साथ ब्याज दरों में कटौती की संभावना है. जिससे इस सेक्टर को लाभ मिलेगा. पावर सेक्टर में भी तेजी की उम्मीद की जा सकती है. इंफ्रा पर भी सरकार का फोकस है, इसलिए इस सेक्टर में भी ग्रोथ की संभावना है. बैंकिंग सेक्टर भी साल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

हालांकि अचिन गोयल की सलाह है कि निवेशकों को किसी एक सेक्टर में निवेश से बचना चाहिए, डायवर्सीफाइ पोर्टफोलियो बनाना चाहिए ताकि उतार-चढ़ाव के दौरान रिस्क कम हो. वहीं दूसरी ओर, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के निदेशक और सीईओ अजय गर्ग का मानना है कि बीएफएसआई, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स 2025 में शानदार रिटर्न दे सकते हैं.

.

 

Advertisements