मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू सुरेश नगर में एक पति ने पत्नी की हत्या कर न केवल उसका शव जला दिया बल्कि अस्थियां चंबल नदी में फेंक दीं. इसके बाद आरोपी पति ने खुद थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी.
दरअसल 31 दिसंबर की रात, पति दीनू टैगोर और पत्नी चंचल के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद दीनू ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची. दीनू ने एंबुलेंस किराए पर ली और पत्नी के शव को मुरैना ले जाकर जला दिया. शव को जलाने के बाद, उसने अस्थियां चंबल नदी में फेंक दीं.
शव ठिकाने लगाकर पति खुद पहुंच गया थाने
इस दौरान दीनू ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को झूठ बोलकर यह बताया कि उसकी पत्नी कहीं गुम हो गई है. उसने थाटीपुर थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके.
हालांकि, रिश्तेदारों को इस पूरे मामले में शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान दीनू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या की पूरी घटना का खुलासा किया.
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद मुख्य कारण था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और मृतक महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.