Vayam Bharat

स्मार्ट मीटर का बिल धमाका! पेंड्रा में उपभोक्ताओं को आया 50 हजार का बिजली बिल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले में इससमय पुराने मीटर को बदलकर नए मीटर लगाए जा रहें हैं वहीं कई लोगों के घरों में तो स्मार्ट मीटर लग भी गए हैं लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उपभोक्ताओं को बिजली बिल का करंट जोर से लग रहा है.

Advertisement

पेंड्रा के भर्रापारा में लोगो के घरों का बिजली बिल 40 से 50 हजार तक दिया गया है. हजारों रुपए का बिजली बिल मिलते ही उपभोक्ता परेशान हैं. उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग के कार्यालय में की है. लेकिन विभाग ने उनको बिजली बिल जमा करने को कहा है.

उपभोक्ता शांतिबाई चक्रधारी का कहना है कि हर महीने बिजली बिल जमा करने के बावजूद 56 हजार का बिल थमा दिया गया इसके पूर्व ढाई सौ से तीन सौ बिल आता था. लेकिन इस महीने हजारों रुपए का बिल थमा दिया गया है. रोज कमाने खाने वाले हम गरीब लोग अब कैसे हजारों रुपए जमा कर पाएंगे. इधर बिजली विभाग के अधिकारी के पास जाने पर बिल जमा करने की बात भी कहा जा रहा है.

वही गंगाराम चक्रधारी का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद 40 हजार का बिल दिया गया है. जब से बिल मिला है, हम परेशान है. इतना भारी भरकम बिल कैसे जमा कर पाएंगे, अब तो अंधेरे में रह लेंगे लेकिन मीटर निकलवा देंगे.

 

 

Advertisements