Vayam Bharat

बिजनौर: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में चिंगारी से उठा धुआं, चलती ट्रेन से कूदे यात्री, रोकी गई वंदे भारत एक्सप्रेस

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार की दोपहर को लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस में हादसा टल गया। बिजनौर के चंदक स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही एक्सप्रेस के पहिये में चिंगारी उठने के साथ कोच धुएं से भर गया।

Advertisement

बताया गया कि घटना की जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन की गति धीमी की। मगर ट्रेन रुकी भी नहीं थी। धीमी होते ही कई यात्री ट्रेन से कूदने लगे। ऐसे में कई यात्री मामूली चोटिल हुए हैं। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच कीआग बुझाई।

जांच के बाद जब ट्रेन को रवाना किया जाने लगा तह दहशत के मार यात्रियों ने फिर सवार होने से इनकार कर दिया। समझाने पर कुछ यात्री मान गए और सवार होकर चले गए, लेकिन कुछ यात्री स्टेशन पर रुक गए। उनका कहना है कि वह दूसरी ट्रेन से जाएंगे।

Advertisements