मकान से उठा धुंआ और देखते ही देखते सब कुछ जल गया! जानिए क्या हुआ मुदरिया चौबान गांव में

मऊगंज : मऊगंज जिले के मुदरिया चौबान गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब ग्रामीण छठीलाल साकेत के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. यह घटना करीब शाम 4 बजे की है, जब परिवार के सदस्य अपने घरेलू कार्यों में व्यस्त थे. अचानक मकान के एक हिस्से से धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

 

घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए पुकारा. आवाज सुनते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. बाल्टियों और अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक आग ने मकान के आधे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था.

मकान के सामने रखी फसल भी आग की चपेट में आ गई और पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत मऊगंज दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आगे की तबाही को रोका.

 

हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन छठीलाल साकेत को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. कच्चे मकान का आधा हिस्सा जल गया और फसल की बर्बादी ने परिवार को संकट में डाल दिया है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की कमी को उजागर करती है.

Advertisements
Advertisement