Left Banner
Right Banner

स्मृति ईरानी का अमेठी से रिश्ता बरकरार, मंदिरों के लिए पूजन सामग्री और फलाहार किया वितरण

Uttar Pradesh: अमेठी लोकसभा से चुनाव हारने के बाद भी पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का रिश्ता अमेठी से बरकरार है.

हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्र पर अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों में पूजन सामग्री के साथ माता रानी के श्रंगार के सामान व पुजारियों के लिए फलाहार को पूर्व सांसद ने भेजा है.जिसके बाद अमेठी के भाजपा नेता उन सामग्रियों को मंदिरों तक पहुँचाने में जुटे हुए है.

दरअसल पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी की तरफ से हर नवरात्र की तरह इस बार भी संसदीय क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों उनकी ओर से पूजन सामग्री, माता रानी के श्रंगार के सामान के साथ पुजारियों के लिए फल आदि पहुंचाया जा रहा है. पूजन सामग्री में नारियल, हवन सामग्री, रेवड़ी, धूपबत्ती, अगरबत्ती, कपूर, घी,गुड़, रोली, चंदन,सिंदूर, कलावा, इलायची दाना,रुई बत्ती, माचिस, माता रानी के लिए बड़ी चुनरी,अनार, केला, सेव, पंचमेवा, अक्षत व डलिया शामिल है.

पूर्व सांसद की नवरात्र पर माता रानी से यही प्रार्थना है कि अपनी अमेठी खुशहाली के रास्ते पर चलते हुए विकास व तरक्की का नया कीर्तिमान हर दिन बनाने में कामयाब हो.सांसद द्वारा भेजे गए सामानों को जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला,युवा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा समेत कई बड़े नेता मंदिर मंदिर जाकर सांसद द्वारा भेजे गए सामानों को पुजारियों तक पहुँचा रहे है.

Advertisements
Advertisement